Hindi, asked by ammu011108, 4 months ago

बिहार यात्रा के लिए पैसे और अनुमति मांगते हुए पिताजी को पत्र लिखिए
answer in Hindi only

Answers

Answered by vardharajulanagalaks
8

Answer:

सिविल लाइंस,

रांची।

10 दिसंबर, 2011

विषय : यात्रा पर जाने के लिए अनुमति

पूज्य पिताजी,

सादर प्रणाम

आशा करता हूँ कि मेरी तरह आप लोग भी सकुशल होंगे। वार्षिक परीक्षा – के बाद मेरे विद्यालय में एक सप्ताह की छुट्टी होने जा रही हैं। इस बार विद्यालय की ओर से सभी छात्र-छात्राएँ शिक्षक के साथ दिल्ली घूमने जा रहे हैं। मैं भी इन लोगों के साथ जाना चाहता हूँ।

दिल्ली भारत की राजधानी ही नहीं, एक प्राचीन ऐतिहासिक नगरी भी है। यहाँ कई दर्शनीय स्थल भी हैं। उन स्थलों के भ्रमण से मात्र मनोरंजन ही नहीं, अपितु ज्ञानवर्द्धन भी होगा।

अतः आपसे अनुरोध है मुझे इस यात्रा पर जाने की अनुमति दें। दिल्ली से लौटकर आपको यात्रा के विषय में विस्तारपूर्वक पत्र लिखूगा । पूज्या माँ को चरण स्पर्श कहिएगा। शेष फिर-

आपका लाड़ला

विनीत

Explanation:

hope it's helpful


ammu011108: thank you so much
vardharajulanagalaks: welcome ammu011108
ammu011108: ☺️
vardharajulanagalaks: ☺️
Answered by hatimmithaiwala786
7

Answer:

50-न्यू होस्टल, सरकारी स्कूल,

करनाल।

अप्रैल 20, 20...

आदरणीय पिता जी,

आपको यह जानकर खुशी होगी कि हमारा स्कूल एक शैक्षणिक यात्रा पर लेकर जा रहा है। यह आगरा का दौरा होगा। करनाल से ट्रेन में बिठाया जाएगा। हर विद्यार्थी को 500 रु. किराए तथा खाने पीने के खर्च के रूप में देने होंगे। हमारे प्रधानाचार्य विद्यार्थियों के साथ रहेंगे।

आगरा मुगल काल का एक प्रसिद्ध शहर है। लोग आगरा ताज देखने आते हैं। मैं कब से इसे देखना चाहता था। यह मेरे लिए एक सुनहरा अवसर है।

कृपया मुझे इस यात्रा में सम्मिलित होने की अनुमति दी जाए। इस के लिए मुझे 800/रु. भेजे जाएं।

आदर सहित।

आपका प्यारा,

राजविन्दर।

Similar questions