(b)
(i)
अपने आस-पड़ोस के परिवारों का अवलोकन करते हुए, निम्न प्रश्नों का उत्तर दीजिए-
किन्हीं दो पड़ोसियों के घर जाएँ। उनका परिवार किस प्रकार के शौचालय प्रयोग करता है? उनके
चयन का कारण बताएँ। प्रयुक्त शौचालय के दो-दो लाभ और हानि लिखें।
प्रबंधन के सिद्धान्तों के आधार पर उस महिला को चार सुझाव दीजिए जो घर पर पापड़ बना कर
अपनी पारिवारिक आय बढ़ाना चाहती हैं।
(iii) किसी परिवार के सभी सदस्य सुबह 8 बजे घर से निकलते हैं: माता-पिता कार्यालय के लिए और
बच्चा स्कूल के लिए। उनके नाश्ते और लंच की आहार योजना तैयार करें।
(iv) परिवार के लिए सुबह 6-8 बजे तक की समय योजना बनाएँ।
(v) आप 18 वर्षीय है। अपनी 12 वर्षीय बहन और 16 वर्षीय भाई की शारीरिक वृद्धि में आप कौन
से चार अंतर देखेंगे? आप उन दोनों में कौन से चार जीवन कौशल विकसित करने में सहायता
करेंगे?
(vi)
आपके मित्र को हाल ही में खरीदे गए फ्रिज में काफी समस्याएँ आ रही हैं। अपनी उपभोक्ता
संरक्षण कानून की जानकारी से अपने मित्र की सहायता कीजिए।
(पाठ-3,15,10,12,13,1822 देखें)
Answers
Answered by
0
Answer:
I can't understand your question
Answered by
0
apne aas paas pados ke 10 pariwaro ka sarwesand kijiye or do Suchi banai ye
Similar questions