बेईमान की परत निबंध का विवेचनात्मक मूल्यांकन कीजिए
Answers
बेईमान की परत निबंध का विवेचनात्मक मूल्यांकन कीजिए :
आज के समय में बेईमान हर क्षेत्र में बढ़ती ही जा रही है | लोग को भी काम ईमानदारी से नहीं करना चाहते है | मेहनत से कोई काम नहीं करना चाहता , सब दो नंबर , बेईमान , चोरी , काला धन आदि से काम करना चाहते है |
आज के समय में हर क्षेत्र में , स्कूल , अस्पताल , सरकारी दफ्तर आदि में बिना सिफारिश के कोई काम नहीं करना चाहता है | हर क्षेत्र में पैसे कमाने वाला धंधा बना कर रखा है |
निज़ी स्कूलों को व्यापार बना कर रख दिया है | बहुत से लोग दाखिला तक नहीं ले पाते है | सरकारी दफ्तरों में और अस्पतालों में बिना सिफारिश के कोई किसी को नहीं देखता है | एक हस्ताक्षर करवाने के लिए 4 से 5 दिन तक इंतजार करना पड़ता है |
हाल ही की बात की जाए तो , कुछ बेईमान लोग कोरोना महामारी को मुद्दा बना रहे है , और लोगों के साथ खिलवाड़ कर रहे है | दवाइयाँ चुरा रहे है , लोगों को ऑक्सिजन सिलेंडर महंगे दामों में बेच रहे है | कहा जाए तो , बेईमानी की हद पर हो चुकी है | लोग में ईमानदारी नहीं रही है |