बाईस वर्षीय रमा को लोगों ने साइकिल चलाते देखा बाक्य में बाईस शब्द क्या है?
(अ) संख्यावाचक विशेषण (ब) गुणवाचक विशेषण (स) परिमाणवाचक विशेषण (द) सर्वनाम
Answers
➲ (अ) संख्यावाचक विशेषण
✎... जिन विशेषणों से किसी संख्या का पता चलता हो वो संख्यावाचक विशेषण हैं।
संख्यावाचक विशेषणों के कुछ उदाहरण...
एक आदमी, दो महिलायें, तीन सहेलियां, चार दोस्त, पांच पांडव, छः केले, सात रंग, आठ हफ्ते, नौ देवियां, दस दिन।
विशेषण की परिभाषा के अनुसार है, जब कोई शब्द किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता प्रकट करे तो वो विशेषण कहलाता है। संज्ञा अथवा सर्वनाम के जैसे शब्द की विशेषता प्रकट की जाती है उसे शब्द को विशेष्य कहते हैं।
विशेषण चार प्रकार के होते हैं।
• गुणवाचक विशेषण
• परिमाण वाचक विशेषण
• संख्यावाचक विशेषण
• सार्वनामिक विशेषण
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
भाववाचक संज्ञा से विशेषण बनाओ।घमंड घमंडी हिम्मत साहस स्वार्थ अत्याचार विद्रोह।
https://brainly.in/question/11375232
अध्ययन का विशेषण।
https://brainly.in/question/8273012
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○