बाज घायल
होने के बाद भी क्यों उड़ना चाहता था
Answers
¿ बाज घायल होने के बाद भी क्यों उड़ना चाहता था
➲ बाज घायल होने के बाद भी इसलिए उड़ना चाहता था, क्योंकि वह वीर था, साहसी था और उड़ना उसका स्वभाव था जिसे वह आखिरी दम तक भूलना नही चाहता था और मरते दम तक उसका आनंद लेना चाहता था।
स्वच्छंद होकर उड़ान भरना उसकी स्वतंत्रता का प्रतीक था, वह आखिरी दम तक हिम्मत नहीं हारना चाहता था। सांप की बातों से उसके मन में और ज्यादा उत्साह आ गया। उसने सोचा मरते-मरते क्यों ना एक और कोशिश कर ली जाए हो सकता है, वह घायल अवस्था में भी उड़ सके। इसलिए वह अपने किसी तरह से घसीटते हुए चट्टान तक ले आया और हवा में कूद पड़ा लेकिन उसके घायल पंखों ने उसका साथ नहीं दिया और वह समुद्र में गिर पड़ा। जहां उसे लहरें बहाकर ले गईं। लेकिन उसने आखिरी दम तक अपनी कोशिश जारी रखीं, यही उसकी वीरता थी।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और जानें —▼
बाज और सांप कहानी के लेखक का नाम बताइए?
https://brainly.in/question/33760688
बाज कहां से आकर गिरा था
https://brainly.in/question/33749847
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○