बीज हजारों आँखें मींचे नम मिट्टी की चादर ओढ़े।। मानवीकरण अलंकार स्पष्ट कीजिए
Answers
बीज हजारों आँखें मींचे नम मिट्टी की चादर ओढ़े।।
मानवीकरण अलंकार
स्पष्टीकरण — मानवीकरण अलंकार की परिभाषा के अनुसार जहां पर प्रकृति की जड़ वस्तुओं में मानवीय भावनाओं का और आरोपण किया जाए यानी कि निर्जीव वस्तुओं में सजीव वस्तुओं जैसी भावनायें होने का आभास कराया जाये, वहाँ पर मानवीकरण अलंकार होता है।
ऊपर दी गई पंक्तियों में मिट्टी की चादर में मानव रूपी आँखें होने की भावना का आरोपण किया गया है, अर्थात निर्जीव मिट्टी में सजीव आँखे होने की भावना की कल्पना की गयी है, इसलिये यहाँ पर मानवीकरण अलंकार होगा।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
अलंकार से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न....
इन सब मे कौन सा अलंकार है
(क) बूढ़े पीपल ने आगे बढ़कर जोहार की
(ख) चरण कमल बंदों हरि राइ।
(ग) मुदित महिपति मंदिर आए।
सेवक सचिव सुमंत बुलाए।।
(घ) पद्मावती सब सखी बुलाई।
मन फुलवारी सब चले लाई।।
https://brainly.in/question/8633321#
═══════════════════════════════════════════
सारी बीच नारी है कि नारी बीच सारी है। कि सारी ही कि नारी है कि नारी ही कि सारी है । कौन सा अलंकार है
https://brainly.in/question/11317967