बाज के लिए लहरों ने गीत क्यों गाया था?
Answers
Answered by
289
उत्तर :
बाज के लिए लहरों ने गीत इसलिए गया था क्योंकि बाज एक साहसी और वीर पक्षी था । उसने अपने कर्म के लिए त्याग एवं बलिदान का कार्य किया था। इन सबसे ऊपर उसने घायल हालत में भी हिम्मत नहीं हारी थी। वह हर स्थिति का सामना करना चाहता था। भाग्य के सारे न जी कर अपने कर्मों के अनुसार भाग्य बनाना चाहता था। शायद इसलिए बाज की मृत्यु पर लहरें चट्टानों से टकरा टकरा कर ऐसी आवाज़े उत्पन्न कर रही थी मानो वे उसके लिए आंसू बहा रही हो। लहरों ने जान हथेली पर रखकर चलने वाले बाज की वीरता और शौर्य को देख कर ही गीत गए थे।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
बाज के लिए लहरों ने गीत इसलिए गया था क्योंकि बाज एक साहसी और वीर पक्षी था । उसने अपने कर्म के लिए त्याग एवं बलिदान का कार्य किया था। इन सबसे ऊपर उसने घायल हालत में भी हिम्मत नहीं हारी थी। वह हर स्थिति का सामना करना चाहता था। भाग्य के सारे न जी कर अपने कर्मों के अनुसार भाग्य बनाना चाहता था। शायद इसलिए बाज की मृत्यु पर लहरें चट्टानों से टकरा टकरा कर ऐसी आवाज़े उत्पन्न कर रही थी मानो वे उसके लिए आंसू बहा रही हो। लहरों ने जान हथेली पर रखकर चलने वाले बाज की वीरता और शौर्य को देख कर ही गीत गए थे।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by
104
उत्तर ऊपर है।उम्मीद है आप ब्रेनलीएसट मार्क करेंगे
Attachments:
Similar questions