बैजू कौन था? 'माता का आंचल' पाठ के आधार पर उत्तर दीजिए।
please give the answer... I need it..
Answers
Answer:
रावण के चले जाने पर सभी देवताओं ने आकर वहां शिवलिंग की पूजा की। शिवजी ने प्रसन्न होकर उन्हें अपना दर्शन दिया और वर मांगने को कहा। ... अब वह चरवाहा जिसने रावण के कहने पर कांवर उठा कर रखा था नित्यदिन लिंग की पूजा करने लगा। उसका नाम बैजू था
Explanation:
बैजू कौन था? 'माता का आंचल' पाठ के आधार पर उत्तर दीजिए।
'माता का अंचल' पाठ लेखक शिवपूजन सहाय के बालपन से जुड़ी हुई कहानी है। यह कहानी पिता और पुत्र के प्रेम से आरंभ होती है। पुत्र के पिता उससे बहुत प्रेम करते हैं।
बैजू भोलानाथ का दोस्त था| वह बहुत ही शैतान और समझदार था| एक बार उन्होंने एक बुज़ुर्ग के साथ शरारत की| बुजर्ग ने उनकी शिकायत स्कूल में कर दी| जब स्कूल से बच्चों को पकड़ने के लिए भेजा तो बैजू रास्ते में छिप गया वह घर नहीं गया | इस तरह बाकी सभी बच्चे पकड़े गए और बैजू बच गया| बैजू बड़ा ढीठ लड़का था |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/1217753
I need a full and short Summary of mata ka aanchal