बाजार की मांग को किस नाम से जाना जाता है।
Answers
Answer:
इलाहाबाद का नाम प्रयागराज के बाद फैजाबाद का नाम अयाेेध्या किए जाने को लेकर बहस छिड़ी हुई है। सरकार इसे जनभावनाओं का सम्मान बता रही है तो विपक्ष हिन्दुत्व एजेंडा लागू करने की कोशिश। नामों को लेकर ऐसी सियासत नई नहीं है। गोरखपुर का ही नाम पिछले 2600 साल में आठ बार बदला गया।
दुनिया को योग से परिचित कराने वाले गुरु गोरक्षनाथ के नाम पर गोरखपुर का मौजूदा नाम 217 साल पुराना है। इसके पहले नौवीं शताब्दी में भी इसे गुरु गोरक्षनाथ के नाम पर ‘गोरक्षपुर’ के नाम से जाना जाता था। बाद की सदियों में शासकों की हुकूमत के साथ इस क्षेत्र का नाम भी बार-बार नाम बदलता रहा। कभी सूब-ए-सर्किया के नाम से जाना गया, कभी अख्तनगर, कभी गोरखपुर सरकार तो कभी मोअज्जमाबाद के नाम से। अंतत: अंग्रेजों ने 1801 में इसका नाम ‘गोरखपुर’ कर दिया जो नौवीं शताब्दी के ‘गोरक्षपुर’ और गुरु गोरक्षनाथ पर आधारित है।