Hindi, asked by Sharmarajesh1778, 1 year ago

Short passage on cricket in Hindi

Answers

Answered by sultanahmadsk88
1

वर्तमान समय का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट है। बहुत सारे देशों में क्रिकेट लोकप्रिय खेल बन चुका है। सबसे पहले क्रिकेट की शुरुयात ब्रिटेन में हुई थी इसीलिए ब्रिटेन को क्रिकेट का जन्मदाता कहा जाता है। क्रिकेट भारत में सबसे लोकप्रिय खेल है। हालांकि भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी है परन्तु भारत के लोग ज्यादातर क्रिकेट में दिलचस्पी लेते है।

क्रिकेट खेल की एक टीम में ग्यारह खिलाड़ी होते हैं। क्रिकेट मैच तीन प्रकार से खेला जाता है वनडे मैच , टेस्ट मैच और T 20 मैच।  क्रिकेट पिच 22 गज की होती है यहां गेंद फेंकी जाती है इसके दोनों तरफ विकेट गाड़ी होती हैं। ओवर छे गेंदों का होता है यानि के बॉलर को एक ओवर में छे गेंदे फेंकनी होती हैं। क्रिकेट का मैदान अंडाकार स्तिथि में होता है और इसमें हल्का –हल्का घास भी उगा होता है मैदान की अंतिम रेखा को बाउंड्री कहा जाता है खेलने से पहले दोनों टीमों के बीच सिक्के के साथ टॉस किया जाता है जिसमें तय होता है की कौन पहले बैटिंग या बोलिंग करेगा।क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ था यह मैच 15 मार्च 1877 को खेला गया था । हर चार वर्ष के बाद क्रिकेट वर्ल्ड कप होता है जिसमें सभी टीम भाग लेती हैं और भारतीय क्रिकेट टीम ने 1983 और 2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतकर अपनी श्रेष्ठा दिखाई थी।


Answered by jgkanishka
0

Answer:

क्रिकेट निबंध: क्रिकेट दुनिया के कई देशों जैसे इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला एक प्रसिद्ध खेल है। यह बल्ले और गेंद से खेला जाने वाला खेल है। खेलने के लिए दो टीमों की जरूरत है, और प्रत्येक पक्ष में ग्यारह खिलाड़ियों की अनुमति है। दोनों टीमों को बल्लेबाजी और गेंदबाजी करनी है।

बल्लेबाजी करने वाली टीम को रन बनाने चाहिए जबकि गेंदबाजी करने वाली टीम को विकेट लेकर उन्हें रोकना चाहिए। यह सुनिश्चित करने के लिए अंपायर हैं कि नियमों का पालन किया जाए। खेल एक आयताकार पिच वाले मैदान पर खेला जाता है जिस पर बल्लेबाज खेलते हैं। क्रिकेट के तीन प्रकार के प्रारूप हैं- टी20, टेस्ट और वनडे। क्रिकेट एक वैश्विक खेल है जिसे बहुत से लोग पसंद करते हैं।

Cricket Essay: Cricket is a famous game played in many countries of the world like England, India and Australia. It is a game played with bat and ball. Two teams are needed to play, and eleven players are allowed on each side. Both the teams have to bat and bowl.

The batting team should score runs while the bowling team should stop them by taking wickets. Umpires are there to ensure that the rules are followed. The game is played on a rectangular pitched field on which the batsmen play. There are three types of formats of cricket – T20, Test and ODI. Cricket is a global sport that is loved by many

Explanation:

mark me as brailist

Similar questions