बाजार मांग की अवधारणा को एक मांग तालिका की सहायता से समझाइए।
Answers
Explanation:
मांग तालिका वह तालिका है, जो किसी समय विशेष में दिए हुए मूल्यों पर उस वस्तु की मांगी जाने वाली मात्राओं को बताती है। दूसरे शब्दों में, हम यह कह सकते हैं कि मांग तालिका मूल्य तथा मांगी गई मात्रा के कार्यात्मक संबंध को बताती है
बेन्हम के शब्दों में -किसी बाजार मेंे एक निश्चित समय पर दिए हुए मूल्यों पर वस्तु की जितनी मात्रा दी बेची जाती है, यदि उस वस्तु की उस मात्रा की एक सारणी के रूप में लिखा जाए तो यह मांग सारणी कहलाती है।...
बाजार मांग तालिका
Explanation:
बाजार मांग से अभिप्रय किसी वस्तू की दी गई कीमतो पर पुरे बाजार कि कुल मांग को बाजार मांग कहा जाता है । और जैसे-जैसे बाजार की मांग बढ़ती है वैसे-वैसे कीमत बढ़ती भी है। जब मांग कम हो जाती है तो कीमते भी कम हो जाती है । और इसको जिस तालिका की सहायता से दिखाया जाता है उसे बाजार मांग तालिका कहा जाता है।
बाजार मांग तालिका :
वस्तु की कीमत बाजार मांग
10 15
20 12
30 9