Hindi, asked by Gursewak162, 1 year ago

बाजार में पाठ्य पुस्तक के उपलब्ध नहीं विषय में इस दैनिक पत्र के संपादक को पत्र लिखिए

Answers

Answered by PravinRatta
23

बाजार में पाठ्य पुस्तक के उपलब्ध नहीं विषय में इस दैनिक पत्र के संपादक को पत्र निम्नलिखित प्रकार से लिखें

आदर्श कॉलोनी,

राजेन्द्र नगर,

पटना

१२ मार्च, २०२०

संपादक महोदय,

दैनिक जागरण,

पटना

विषय: बाज़ार में किताब ना उपलब्ध होना

महोदय,

मैं आपसे बहुत ही विनम्रता तथा आदर के साथ कहना चाहता हूं कि मैं दसवीं कक्षा का छात्र हूं तथा हमारी समस्या के लिए आपको पत्र लिख रहा हूं।

हमारी कक्षा अब प्रारंभ हो चुकी है किन्तु बाज़ार में हमारे विषय की पुस्तकें अभी तक उपलब्ध नहीं हैं। कक्षा शुरू होने के कारण हमें पुस्तकों की आवश्यकता है ताकि हमारी पढ़ाई बेहतर तरीके से हो सके।

अतः आपसे निवेदन है कि इस विषय को अपने समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित करें ताकि उसका समाधान जल्द से जल्द हो पाए।

आपका विश्वासी,

अनुरंजन कुमार श्रीवास्तव।

Similar questions