Hindi, asked by Bhavq, 3 months ago

बिजली के लाभ और हानि​

Answers

Answered by ItzCuteAngell
3

Answer:

जब बिजली की बचत होगी तो बिजली की कमी भी नहीं होगी, बिजली की कमी नहीं होगी तो बिजली की कटौती भी नहीं होगी. बिजली की बचत होने पर दूसरे राज्यों से महगी बिजली नहीं खरीदनी पड़ेगी

Explanation:

Plz mark my answer as brainlist

Answered by questioner42
3

Answer:

बिजली के अनेक प्रयोग- घरों में आजकल बिजली का प्रयोग अनेक कामों के लिए किया जाता है। पानी को छत पर रखी टैंकी में चढ़ाने के लिए बिजली चाहिए। सिलाई की मशीन भी अब बिजली से चलने लगी हैं। इस प्रकार बिजली के प्रयोग घरों में भी अनेक हैं।

यह एक बड़ी विडंबना है कि इतनी किल्लत के बावजूद देश की 35 प्रतिशत बिजली का सालाना औसत नुकसान हो जाता है। पावर फाइनेंस कार्पोरेशन (पीएफसी) के सूत्रों के अनुसार, 2005-06 में राष्ट्रीय स्तर पर राज्य बिजली वितरण केन्द्रों का कुल तकनीकी और व्यवसायिक नुकसान (एटी एंड सी) 34.54 प्रतिशत रहा।

Similar questions