Hindi, asked by hetalneej, 1 day ago

बिजली की शिकायत हेतु पत्र​

Attachments:

Answers

Answered by aggarwalbookdepotddn
1

Answer:

सेवा में,

उपभियनता

अजमेर विधुत निगम

अजमेर, राजस्थान

विषय – बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र।

माननीय महोदय,

मेरा नाम दिनेश कुमार है मैं वार्ड नंबर 18 का निवासी हूं। मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि पिछले कुछ समय से मेरा बिजली का बिल अधिक आ रहा है। जिसके कारण मुझे आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मेरे ख्याल से मेरी घर के मीटर में कुछ खराबी आ गई है इसके कारण बिजली का बिल अधिक आ रहा है पहले मेरा बिल 1000 से अधिक नहीं आता था परंतु गत 2 माह से यह 2500 रुपए तक बढ़ गया है।

मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मेरे घर के मीटर को जल्द से जल्द ठीक किया जाए. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

दिनांक : –/–/—

प्रार्थी

दिनेश कुमार

पता

Answered by kanchanprasad1975
1

Answer:

विषय – बिजली कटौती कम करने हेतु।

माननीय महोदय,

निवेदन है कि मेरा नाम अजय सिंह ने मैं वार्ड नंबर 10 का पार्षद हूं। श्रीमान मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि हमारे वार्ड में पिछले कुछ दिनों से अत्यधिक बिजली कटौती हो रही है. जिसके कारण सभी वार्ड वासी परेशान हो रहे है।

मुझे लगता है कि यह विद्युत लाइन के रखरखाव के कारण और है इसलिए आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से चालू करवाएं।

इसके लिए हम समस्त वार्ड वासी आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद

दिनांक : –/–/—

प्रार्थी

अजय सिंह

वार्ड नं.: 10

Similar questions