Hindi, asked by kanhaiyaray1361, 1 year ago

बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन पत्र। Letter of electricity connection in hindi

Answers

Answered by shishir303
0

                   ।। बिजली के कनेक्शन को आवेदन पत्र ।।

                                                                            दिनाँक: 01 अक्टूबर 2020

सेवा में,

श्रीमान मुख्य अधिकारी,

विद्युत विभाग,

दिल्ली

                          विषय : नये बिजली कनेक्शन का आवेदन

माननीय महोदय,

निवेदन इस प्रकार है, कि प्रार्थी का नाम अवेधश कुमार सोनी है। न्यूकरावल नगर में मेरे मकान का निर्माण कार्य प्रगति पर है। मकान के लिये नये बिजली कनेक्शन की आवश्यकता है। अतः श्रीमान जी से अनुरोध है कि नीचे लिखे पते नया बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने की कृपा करें। बिजली कनेक्शन के लिये आवश्यक सारे प्रमाण पत्र पत्र के साथ संलग्न हैं। श्रीमान जी से शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा करता हूँ।

धन्यवाद,

सलंग्न प्रमाण पत्र:

आधार कार्ड

राशन कार्ड

भवदीय,

अवधेश कुमार सोनी,

प्लॉट नंबर, 256-A,

न्यू करावल नगर,

दिल्ली

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

नगर में व्याप्त बिजली का अव्यवस्था पर समाचार पत्र के संपादक को पत्र

https://brainly.in/question/10900537

═══════════════════════════════════════════

मनीऑर्डर न मिलने के संदर्भ में एक शिकायती पत्र अधीक्षक, डाकघर को लिखिए I  

https://brainly.in/question/14564990  

═══════════════════════════════════════════  

अपने आसपास जलभराव की समस्या की शिकायत करते हुए नगर निगम अधिकारी को पत्र।

https://brainly.in/question/19502895

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions