Hindi, asked by sahilsamahu1969, 11 months ago

हमारे विद्यालय का वार्षिकोत्सव पर निबंध। Vidyalaya ka Varshik Utsav Nibandh

Answers

Answered by Anonymous
248

Answer:

Explanation:

विद्यालय का वार्षिकोत्सव का अर्थ है- एक साल के अंत में होने वाला उत्सव। प्रत्येक विद्यालय का वार्षिक उत्सव होता है। इस अवसर पर विशेष समारोह किए जाते हैं और इस समारोह में विद्यालय के सभी सदस्य सामान्य या प्रमुख रूप से भाग लिया करते हैं। इसलिए इस उत्सव का विशेष महत्व होता है-

प्रत्येक विद्यालय की तरह हमारे विद्यालय का भी वार्षिकोत्सव प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के शुभावसर पर सम्पन्न किया जाता है। इस उत्सव के लिए विशेष प्रबन्ध और आयोजन किए जाते हैं। इसकी तैयारियाँ महीनों पूर्व ही होने लगती हैं। इसमें सभी अध्यापक, छात्र, कर्मचारी सक्रिय रूप से भाग लिया करते हैं। प्रधानाचार्य की भूमिका बहुत बड़ी होती है। वे इस कार्य को सम्पन्न कराने के लिए पुरजोर प्रयास किया करते हैं। न केवल विद्यालय की ही तैयारी करवानें में वे लगे रहते हैं, अपितु इससे सम्बन्धित बाहर की भी तैयारियों में विशेष रूचि और भाव प्रकट करते हैं। इसलिए हमारे विद्यालय का यह वार्षिकोत्सव एक विशेष आयोजन और समारोह के साथ प्रतिवर्ष सम्पन्न हुआ करता है।

Essay on annual function of school in Hindiप्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी बसंत पंचमी के शुभदिन हमारे विद्यालय का वार्षिकोत्सव सम्पन्न करने के लिए बड़ी धूमधाम और जोर शोर के साथ तैयारियाँ होने लगीं। हमारे प्रधानाचार्य जी ने अपनी रूचि और क्षमता का परिचय आरम्भ से देना ही शुरू कर दिया था। इस समारोह में आयोजित कार्यक्रमों की सूची एक माह पूर्व ही संचालक महोदय ने जारी कर दी थी जिसके परिणामस्वरूप इसमें भाग लेने के इच्छुक पात्रों ने अपनी अलग अलग तैयारियाँ भी आरम्भ कर दी थी।


nancypawansharmapami: hiii
Anonymous: hi
Answered by Anonymous
128

Explanation:

~~~~~~~~~~~~~~~~~

हमारे स्कूल का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह कल समाप्त हुआ है इसमें मुझे भी दो पुरस्कार मिले हैं | 1 सप्ताह पूर्व से ही इस समारोह की तैयारी चल रही थी | निश्चित समय पर महकमाधिपति स्कूल में पधारें | द्वार पर सभी शिक्षकों के साथ प्रधानाध्यापक महोदय ने उनका स्वागत किया | समारोह का आरंभ दो छात्राओं द्वारा स्वागत गान से हुआ | उन्होंने मुख्य अतिथि को माला तथा फुलम गमछा प्रदान कर स्वागत की |

इसके के बाद प्रधानाध्यापक महोदय ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी जिसमें स्कूल के इतिहास तथा उसके प्रगति की चर्चा की गई थी | इसके बाद छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया | इसके बाद पुरस्कार वितरण आरंभ हुआ | महकमाधिपति पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दे हाथ मिलाएं थे, व सभी विद्यार्थी उन्हें प्रणाम करते थे |

Similar questions