Hindi, asked by brajesh1thakur, 7 months ago

बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु विद्युत अधिकारी को पत्र लिखें।​

Answers

Answered by spirit4007
4

Answer:

I am just giving u the body of the letter

Explanation:

महोदय,

सविनय निवेदन है कि बवनपुरी घनी आबादी एवं तंग गलियों वाला क्षेत्र है। मुख्य सड़क से ही छोटी-छोटी गलियाँ प्रारंभ हो जाती हैं। ये गलियाँ इतनी सँकरी हैं कि यहाँ दिन में भी अँधेरा रहता है और रात्रि में तो स्थिति अधिक खराब हो जाती है। इस क्षेत्र में दूर-दूर तक प्रकाश की समुचित व्यवस्था नहीं है।

प्रकाश की कमी के कारण यहाँ प्रायः चोरी की घटनाएँ होती रहती हैं। अतः अनुरोध है कि इस समस्या के निवारण हेतु शीघ्र ही प्रकाश का समुचित प्रबंध कराने की कृपा करें। सधन्यवाद।

Similar questions