Hindi, asked by Giri1176, 11 months ago

• बाजरे के बीज ने दामजीभाई की खेती और हसमुख की खेती (जैसे सिंचाई, ज़मीन जोतना, इत्यादि) में क्या-क्या अंतर देखे?
• हसमुख कहता-खेती के मुनाफ़े से हम और तरक्की कर सकते हैं। तुम 'तरक्की ' से क्या समझते हो?

Answers

Answered by shishir303
0

बाजरे के बीज ने दामजीभाई की खेती और हसमुख की खेती (जैसे सिंचाई, ज़मीन जोतना, इत्यादि) में क्या-क्या अंतर देखे?

▬ दामजी भाई और हंसमुख अलग-अलग तरीके से खेती किया करते थे। उन दोनों की खेती के तरीकों में निम्नलिखित अंतर थे...

रामजी भाई ने खेती करने के लिए परंपरागत तरीकों को अपनाया। वे खेती के पारंपरिक तरीके हल और बैल से खेती करते थे और पहले से जमा किए गए अनाज को बीज के रूप में इस्तेमाल करते थे। जबकि हंसमुख ने खेती करने के लिए आधुनिक तरीकों को अपनाया। वह अपने खेतों की जुताई ट्रैक्टर से करते और बाजार से अच्छी क्वालिटी के बीज खरीद कर उन्हें अपने खेत में बाेया। वे खेतों में खाद भी डालते तथा सिंचाई के लिए बिजली से चलने वाला भी पंप भी उन्होंने लगवाया। उन्होंने उन अनाजों की खेती करनी छोड़ दी जिसका उन्हें अच्छा मूल्य नहीं मिलना था।

हसमुख कहता-खेती के मुनाफ़े से हम और तरक्की कर सकते हैं। तुम 'तरक्की ' से क्या समझते हो?

▬ तरक्की से मतलब था कि हंसमुख के जीवन स्तर सुधारना था। हंसमुख की आर्थिक स्थिति मजबूत होनी थी। उन्हें अपनी खेती से अच्छी आए होती जिससे वे आर्थिक रूप से मजबूत हों और वह अपने परिवार को अच्छी सुविधाएं दे पायें। उनके बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़ें। अपने जीवन को सुख समृद्धि से परिपूर्ण करना ही तरक्की है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“किसानों की कहानी-बीज की जुबानी”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 19)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....  

• क्या तुम्हारे घर में रोटियाँ बनती हैं? किस अनाज से?  

• क्या तुमने कभी ज्वार या बाजरे की रोटी खाई है? तुम्हें कैसी लगी?" https://brainly.in/question/16031661

• तुम्हारे घर में अनाज और दालों को कीड़ों से बचाने के लिए क्या-क्या करते हैं?  

• अलग-अलग मौसम में खेती से जुड़े त्योहार कौन-कौन से हैं? इनमें से किसी एक त्योहार के बारे में जानकारी इकट्ठी करो, जैसे  

त्योहार का नाम। किस मौसम में मनाते हैं? किन-किन राज्यों में मनाया जाता है? क्या-क्या खाना  

पकाया जाता है? उस त्योहार को कैसे मनाते हैं-सब मिलकर या अपने-अपने घरों में?  

• अपने घर में बड़ों से पूछो, क्या खाने की कुछ ऐसी चीजें हैं जो उनके ज़माने में बनाई जाती थीं पर अब नहीं?  

• तुम्हारे इलाके में कौन-कौन से अनाज और साग-सब्जी उगाए जाते हैं? क्या तुम्हारे इलाके में कोई ऐसी चीज़ उगाई जाती है जो दूर-दूर तक मशहूर है?

https://brainly.in/question/16031670

Similar questions