Computer Science, asked by santosh7001, 11 months ago

किसी वाइड एरिया नेटवर्क में डाटा संचरण के लिए कौन-सा उपकरण अनिवार्य है ?

Answers

Answered by Anonymous
10

\huge\bigstar\underline\mathcal\violet{ANSWER}

Wi-Fi

⚡⚡✅✅

Answered by bhatiamona
1

किसी वाइड एरिया नेटवर्क में डाटा संचरण के लिए कौन-सा उपकरण अनिवार्य है ?

WAN (वाइड एरिया नेटवर्क)

वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) एक दूरसंचार नेटवर्क है जो कंप्यूटर नेटवर्किंग के प्राथमिक उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जाता है|

किसी प्रकार के मीडिया के दो या अधिक ईथरनेट खंडों को आपस में जोड़ने के लिए हब या राऊटर युक्तियों का प्रयोग वाइड एरिया नेटवर्क से जुड़े हुए कंप्यूटर तथा उपकरण एक दूसरे से हजारों किलोमीटर की भौगोलिक दूरी पर भी स्थित वाइड एरिया नेटवर्क में डाटा संचरण किया जाता है|

राउटर एक ऐसी युक्ति है जो अलग-अलग माध्यम प्रयुक्त करने वाले नेटवर्क को आपस में जोड़ने का कार्य करते है| यह संकेतों को आगे भेजता है| यह इससे जुड़े सभी नेटवर्कों से डाटा प्राप्त करता है व पहुंचने के पते के आधार पर उन्हें प्रेषित कर देता है|

Similar questions