बूझो तो जानें.....
एक बार एक मारवाड़ी सेठ
ने अपने घर पर भोज रखा
उसने अपने गाँव के 100
चुनिन्दा ब्यक्तियों को
आमंत्रित किया ।
जिसमें ब्राह्मण ,
ठाकुर,
वैश्य को बुलाया गया ।
सेठ ने सौ लोगों के हिसाब से
कुल 100 पत्तल मंगवा कर रखी
ब्राम्हणों ने देखा सेठ जी
चालाक है इन्होने तो
100 पत्तल ही मंगाई हैं
तो उन्होंने कहा की हम
तो 1 पत्तल पर बैठेंगे और 1
पर खायेंगे ।
यानि हमें 2 पत्तल चाहिए
ये बात ठाकुर साहब ने सुनी
तो उन्होंने कहा हम कमजोर
नहीं हैं
हम 2 पत्तल पर बैठेंगे और
2 पर खायेंगे ।
हमें कुल 4 पत्तलें चाहिए
उसके बाद वैश्यों ने सेठ की
व्यबस्था चौपट होते हुए देखकर
कहा की सेठ जी आप
चिंतित न हों ,
हम एक पत्तल में 4 लोग
खा लेंगे।
फिर 100 मेहमान
100 पत्तल पर खाना खाते हैं
कोई भी पत्तल बाकी नहीं
बचती और न ही कोई मेहमान.
..
अब आपको बताना ये है की
सेठ की पार्टी में
कितने ब्राम्हण कितने ठाकुर
कितने वैश्य आये थे ।।
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
❗बताओ दिमाग लगाओ ।
❗ आज ही जवाब देना है।
फॉरवर्ड करके दोस्तों से पूछियेगा !!!!
आपके उत्तर का इंतजार कर रहा हूँ
Dekhte hai is group me kaun hai jiske pas dimag hai
24ghante hai group walo Aap ke pass
Answers
Answered by
0
i think 10 brahmin 10 thakur 80 vasiyo
Similar questions