Hindi, asked by samueldaniel2468910, 9 months ago

बैंक अधिकारी को नया खाता खोलने के लिए नाम पत्र लिखिए ।

Answers

Answered by vivekpandey3859
158

Answer:

सेवा में ,

शाखा प्रबंधक

पंजाब नेशनल बैंक,

कटनी, मध्यप्रदेश

विषय – नया खाता खुलवाने हेतु आवेदन पत्र.

महोदय,

विनम्र निवेदन हैं कि मैं राम शर्मा आपके बैंक में खाता खोलना चाहता हूँ. जिससे मैं बैंक की सुविधाओं का लाभ ले सकूँ. मैंने खाता खुलवाने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ सलग्न कर दिए हैं.

अतः आपसे मेरा निवेदन हैं कि खाता खोला जाये. जिसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा.

धन्यवाद !

भवदीय

नाम – अपना नाम लिखे.

पता – अपना पता लिखे

मोबाइल नंबर :

हस्ताक्षर : अपनी sign करे.

इसे भी पढ़े :

Explanation:

please rate me.

Answered by KrystaCort
40

नया खाता खुलवाने हेतु पत्र l

Explanation:

सेवा में,

शाखा प्रबंधक

एसबीआई बैंक  

मीरा बाग

नई दिल्ली- 110087  

विषय: नया खाता खुलवाने हेतु पत्र l

महोदय जी,

सविनय निवेदन यह है कि मैं रोहित सिंह आपके बैंक में अपना नया खाता खुलवाना चाहता हूंl मैंने खाता खुलवाने के सभी दस्तावेज सही तरीके से भर दिए हैंl आपसे निवेदन है कि कृपया आप मेरा नया खाता जल्द से जल्द खुलवा दीजिएl

आपकी बहुत कृपा होगीl धन्यवाद l

भवदीय

रोहित सिंह  

उम्र- 27 साल  

पता- डब्ल्यू जेड 50

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र  

https://brainly.in/question/9990409  

अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।

https://brainly.in/question/10720246

Similar questions