Hindi, asked by samueldaniel2468910, 1 year ago

पत्र लेखन​- (i) विद्यालय के प्रधानाध्यापक जी को तरणताल बनवाने संबंधी पत्र लिखिए ।

Answers

Answered by bhatiamona
36

Answer:

प्रधानाचार्य जी,  

डी.ए.वी पब्लिक स्कूल शिमला,  

दिनांक-3-09-2019  

विषय : विद्यालय के प्रधानाचार्य जी को तरणताल बनवाने को प्रार्थना पत्र |  

महोदया जी,

        सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा दसवीं (बी) का छात्र हूँ ।  मैं अपनी  कक्षा का  मैं अपने क्लास का मॉनिटर हूँ और मैं अपनी पूरी कक्षा की तरफ़ से आपको प्रार्थना करना चाहता हूँ |  हमारे विद्यालय में सभी प्रकार की सुविधाएँ है , तरणताल की सुविधा नहीं है | हमारी कक्षा के सभी छात्र तैरना सीखना चाहते है , और तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने विद्यालय का नाम रोशन करना चाहते है |  

अतः आपसे अनुरोध है कि आप विद्यालय में सभी छात्रों के लिए  से एक तरणताल का निर्माण किया जाए| आशा करते है आप हमारी प्रार्थना को पूरा करोगे |  

आप की महान कृपया होगी |  

धन्यवाद |

आपका आज्ञाकारी शिष्य.

रोहित दसवीं (बी) |

Answered by Anonymous
26

Answer:

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

डीएवी दिल्ली पब्लिक स्कूल

द्वारा : वर्ग शिक्षक

विषय : तरणताल का निर्माण करवाने हेतु पत्र

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के दशवी कक्षा का छात्र हूं । मैं अपने वर्ग का क्लास मॉनिटर हूं । और मैं अपने वर्ग का प्रतिनिधि होने के कारण अपने वर्ग के सभी दिक्कतों को आपके पास उजागर करता हूं । मेरे क्लास में एक दिक्कत है सभी छात्र गण चाहते हैं कि वह सभी तैराकी सीखें । गरीब होने के कारण कोई भी छात्र यहां के तरणताल में नहीं जा सकते हैं । इसलिए मैं और मेरे वर्ग के सभी लोगों से चर्चा करने के पश्चात मैं आपके पास एक प्रस्ताव लेकर आया हूं कि हमारे विद्यालय में ही एक तरणताल का निर्माण करवाया जाए । जिससे सभी छात्रों को तैरने में परेशानी नहीं होगी । हम सभी आसानी से तरणताल में तैर सकेंगे ।

अतः आपसे नर्म निवेदन है कि कृपया जल्द से जल्द तरणताल का निर्माण करवाएं । इसके लिए हम सभी आपका सदा आभारी रहेंगे ।

आपका विश्वासी छात्र

किम

वर्ग : १०

क्रमांक : ३

खंड : अ

Similar questions