Economy, asked by bakoriyaaarti29, 1 day ago

बैंकिंग सिद्धांतों को समझाइए​

Answers

Answered by griya0615
0

Answer:

(1) कोषों की तरलता

(2) जोखिम की विविधता

(3) उत्पादकता अथवा लाभदायकता

(4) धन की सुरक्षा

Explanation:

(1) सर्वप्रथम बैंक को अपने विनियोगों को करते समय तरलता का ध्यान रखना चाहिए । तरलता से अभिप्राय बैंक की माँग करने पर नकदी का भुगतान करने की क्षमता से होता है । किसी भी बैंक के लिए उसके कोषों की तरलता अत्यन्त आवश्यक है ।

(2) ग्रह भी बहुत आवश्यक है कि अपना सब या अधिकांश धन एक ही प्रकार के ऋणों, प्रतिभूतियों, व्यवसाय अथवा विनियोग में न लगायें, बल्कि उसस इस प्रकार प्रयोग करें ताकि एक व्यवसाय में मन्दी आने अथवा एक ही प्रकार की प्रतिभूतियों की तरलता या कीमतें घट जाने का बैंक साख पर बुरा प्रभाव न पड़े ।

(3) प्रत्येक बैंक का उद्देश्य लाभ कमाना है । वह ऋण देने का निर्णय इस बात को देखकर करती है कि उसे इससे कितना लाभ प्राप्त होगा । किसी विनियोग अथवा आदेय की उत्पादकता जितनी ही अधिक होगी उसे उतना ही अधिक पसंद किया जायेगा ।

(4) बैंक की अग्रिम तथा विनियोग नीति के सम्बन्ध में धन की सुरक्षा सबसे पहली आवश्यकता है, क्योंकि अधिक लाभ कमाने के लिए सुरक्षा पर ध्यान न देना घातक हो सकता है । इस कारण कहा जाता है कि बैंक को बिना उपयुक्त प्रतिभूति के ऋण नहीं देना चाहिये ।

Similar questions