Social Sciences, asked by sauravdhiman32, 5 months ago

बैंकों की आय का प्रमुख स्त्रोत क्या है ​

Answers

Answered by bhatiamona
3

बैंकों की आय का प्रमुख स्रोत पर विभिन्न संस्थानों और व्यक्तियों द्वारा लिये गये लोन पर मिलने वाला ब्याज और बैंक द्वारा विभिन्न उपक्रमों में किए गए अलग-अलग तरह के निवेशों से होता है।

व्याख्या :

बैंक अलग-अलग स्रोतों से अपनी आय करते हैं। लोग बैंकों में धनराशि जमा करते हैं, इस जन धन राशि को बैंक व्यवसाय संचालन हेतु अलग-अलग व्यवसायियों को लोन पर देते हैं, इससे उन्हें ब्याज प्राप्त होता है। इसके अतिरिक्त बैंक अपनी जमा धनराशि को किसी बड़े उपक्रम में निवेश करते हैं। इससे भी उन्हें आय प्राप्त होती है। बैंकों की आय के यह दो प्रमुख स्रोत हैं।

Answered by Aʙʜɪɪ69
1

Explanation:

बैंक उद्योगों, कंपनियों और व्यक्तियों को कई तरह के लोन देते हैं. इस लोन से मिलने वाला ब्याज ही बैंकों की कमाई का मुख्य स्त्रोत है

Similar questions