बैक की चेकबुक खो जाने के सूचनारथ बैंक परबधक को पत्र लिखिए
vaishu71:
plz answer fast
Answers
Answered by
784
पता:-
सेवा में,
प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक,
नई दिल्ली।
दिनांक:-
विषय:-
महोदय,
मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह सूचित करना चाहती हूं की मेरी चेकबुक संख्या-12117******* खो गई है।
चेकबुक खो जाने के कारण मुझे बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
अतः श्रीमान से निवेदन है की कृप्या चेकबुक से होने वाली भुगतान को रोक दिया जाए और मुझे जल्द से जल्द एक नई चेकबुक जारी कर दिया जाए।
धन्यवाद!
भवदिय/ भवदीया
नाम:-
सेवा में,
प्रबंधक
पंजाब नेशनल बैंक,
नई दिल्ली।
दिनांक:-
विषय:-
महोदय,
मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह सूचित करना चाहती हूं की मेरी चेकबुक संख्या-12117******* खो गई है।
चेकबुक खो जाने के कारण मुझे बहुत सी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।
अतः श्रीमान से निवेदन है की कृप्या चेकबुक से होने वाली भुगतान को रोक दिया जाए और मुझे जल्द से जल्द एक नई चेकबुक जारी कर दिया जाए।
धन्यवाद!
भवदिय/ भवदीया
नाम:-
Answered by
249
पत्र लेखन
Explanation:
जी-31,
आलोक नगर,
नई दिल्ली - 47,
21 सितम्बर 2020,
सेवा में,
प्रबंधक महोदय,
भारतीय स्टेट बैंक,
नई दिल्ली - 67,
विषय: चेकबुक खो जाने के सूचनारथ
महोदय,
मैं आपको सूचित करना चाहूंगा कि अधोहस्ताक्षरी ने पारगमन के दौरान चेकबुक संख्या 2345xxx चेक की संख्या 12 से 30 तक को खो दिया है। हालांकि, किसी भी चेक लीफ पर हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं। आपसे अनुरोध है कि उपर्युक्त चेक बुक को रद्द करें।
इस मामले में आपकी सकारात्मक कार्रवाई का इंतजार है।
धन्यवाद,
भवदीय,
रमेश
Learn more: पत्र लेखन
brainly.in/question/1679343
Similar questions