४.बँक का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति कौन है ?
Answers
Answered by
26
Answer:
बँक का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति manager होता हे
Answered by
1
बैंक का मैनेजर बैंक का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति होता है।
- बैंक मैनेजर शाखा प्रमुख होता है। बैंक का कार्यभार वहीं संभालता है व मैनेजर के अनेक उत्तरदायित्व होते है।
- शाखा में अनुशासन बनाए रखना बैंक मैनेजर का कार्य होता है।
- बैंक के पूरे व्यवसाय के लिए वही उत्तरदाई होता है।
- बैंक में होने वाली सभी गतिविधियों पर बैंक मैनेजर की नजर होती है।
- बैंक मैनेजर बनने के लिए PO ( प्रोबिशनरी ऑफिसर ) की परीक्षा देनी होती है।
- परीक्षा में पास होने के बाद 3 - 5 वर्षों तक उसे असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्य करना होता है तब कहीं जाकर वह जाकर वह मैनेजर बन सकता है।
Similar questions