Social Sciences, asked by rihanarangrej163, 5 months ago

बैंक में जमा जमा करता के लिए लाभदायक है तीन कारण बताइए​

Answers

Answered by altamas006886
2

Answer:

बैंक (Bank) उस वित्तीय संस्था को कहते हैं जो जनता से धनराशि जमा करने तथा जनता को ऋण देने का काम करता है। लोग अपनी अपनी बचत राशि को सुरक्षा की दृष्टि से अथवा ब्याज कमाने के हेतु इन संस्थाओं में जमा करते और आवश्यकतानुसार समय समय पर निकालते रहते हैं। बैंक इस प्रकार जमा से प्राप्त राशि को व्यापारियों एवं व्यवसायियों को ऋण देकर ब्याज कमाते हैं। आर्थिक आयोजन के वर्तमान युग में कृषि, उद्योग एवं व्यापार के विकास के लिए बैंक एवं बैंकिंग व्यवस्था एक अनिवार्य आवश्यकता मानी जाती है

Explanation:

If my answer is correct mark me as brainliest and please follow me

Answered by rekhesajeri
1

Answer:

बैंक का दूसरा मुख्य कार्य ग्राहकों को ऋण देना है। बैंक दूसरे लोगों से जमा स्वीकार करते हैं, तत्पश्चात एक निश्चित भाग सुरक्षा कोष में रखकर, शेष राशि व्यापारियों एवं उद्यमियों को ब्याज पर उधार देते हैं। वास्तव ब्याज ही बैंक की आय का मुख्य स्त्रोत हैं।

Similar questions