Social Sciences, asked by ssaayyaannee5659, 11 months ago

बीकानेर के रायसिंह की उपलब्धियों के बारे में व्याख्या करें।

Answers

Answered by shishir303
0

बीकानेर के राय सिंह ने 1589 से 94 ईस्वी के बीच अपने प्रधानमंत्री कर्मचंद की देखरेख में जूनागढ़ (बीकानेर) का निर्माण करवाया था और वहां एक प्रशस्ति लगवाई थी। इस प्रशस्ति को रायसिंह प्रशस्ति के नाम से जाना जाता है। रायसिंह एक साहित्यकार भी था और उसने रायसिंह महोत्सव, वैधक वंशावली, ज्योतिष रत्नमाला, ज्योतिष ग्रंथों की भाषा पर बालबोधिनी नामक टीका लिखी थी। जब राय सिंह के शासनकाल में बीकानेर में भयंकर सूखा पड़ा तो रायसेन में जगह-जगह सदाव्रत खुले और पशुओं के चारे पानी की पर्याप्त व्यवस्था की। बीकानेर में चित्रकला की शुरुआत रायसिंह के शासनकाल से ही मानी जाती है।

Similar questions