Hindi, asked by kuldeephazra1, 4 months ago

बीकानेर निवासी अपने मित्र राकेष
की राष्ट्रीय खेलो की तैराकी प्रतियोगिता
मे रजत पदक प्राप्त उपलक्ष्य मे बधाई पत्र लिखिए​

Answers

Answered by mad210216
1

मित्र को बधाई पत्र

Explanation:

बीकानेर निवासी मित्र राकेष को राष्ट्रीय खेलो की तैराकी प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त उपलक्ष्य में बधाई पत्र।

राधेश्याम निवास,

रजत नगर,

सिविल रोड,

बीकानेर।

दिनांक : ८ जुलै,२०२१

प्रिय मित्र राकेश,

नमस्ते।

कैसे हो तुम राकेश? मैं उम्मीद करती हूँ कि तुम सकुशल होंगे। तुम्हारी बहन के पत्र से पता चला कि तुमने राष्ट्रीय खेलों की तैराकी प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया है।

तुम्हारी इस उपलब्धि के लिए तुम्हें मेरे और मेरे पूरे परिवार की तरफ से ढ़ेर सारी शुभकामनाएं। तुम्हारी इस जीत ने सभी को बहुत आनंद दिया है।

मैं जानती हूँ कि तुमने इस प्रतियोगिता के लिए बहुत मेहनत की थी और देखो आखिरकार तुम्हारी मेहनत रंग लाई। ऐसे ही जीवन में मेहनत करते रहना और सफलता प्राप्त करते रहना।

पत्र के साथ तुम्हारे लिए भेंट भेज रही हूँ।

तुम्हारी सहेली,

साक्षी।

Similar questions