Hindi, asked by sunilnaveen882, 2 months ago

बिक्री का बिक्री का वर्ण विच्छेद ​

Answers

Answered by Reeta987
3

ब+ इ+क+र्+ई

It's your answer

I hope helps you

Answered by abdulsubur248
0

Answer:

जिन शब्दों के अंत में ‘अ’ हो वे प्रायः पुल्लिग होते हैं; जैसे-खेल, संसार, मिलाप, नाच आदि।

जिन शब्दों के अंत में ‘आ’ हो वे पुल्लिग होते हैं; जैसे-लड़का, मोटा, छोटा, कपड़ा आदि।

जिन शब्दों के अंत में ‘आव’, ‘पा’, ‘पन’ और ‘न’ होते हैं वे पुल्लिग होते हैं; जैसे-बढ़ाबा, बुढ़ापा, बचपन, लेन-देन, अध्ययन, दमन आदि।

देशों, पहाड़ों व समुद्रों के नाम पुल्लिग होते हैं; जैसे-भारतवर्ष, चीन, जापान, हिमालय, सतपुड़ा, अरब सागर, प्रशांत महासागर आदि।

मासों व दिनों के नाम पुल्लिग होते हैं; जैसे-चैत, बैसाख, ज्येष्ठ, सोमवार, मंगलवार आदि।

पृथ्वी को छोड़कर अन्य ग्रहों के नाम पुल्लिग होते हैं; जैसे-सूर्य, शनि, मंगल, चंद्र आदि।

पेड़ों के नाम पुल्लिग होते हैं; जैसे-आम, पीपल, शीशम, वट, साल आदि।

धातुओं के नाम पुल्लिग होते हैं; जैसे-सोना, ताँबा, लोहा, पीतल, सीसा आदि। (अपवाद-चाँदी)

अनाजों के नाम पुल्लिग होते हैं; जैसे-गेहूँ, चना, मक्का, चावल, जौ आदि।

द्रव्य तथा पदार्थों के नाम पुल्लिग होते हैं; जैसे-पानी, तेल, घी, दही आदि।

शरीर के कुछ अंगों के नाम पुल्लिग होते हैं; जैसे-सिर, गला, कान, होंठ, हाथ, पैर आदि।

जिन शब्दों के अंत में ‘त्र’ वर्ण आता है वे पुल्लिग होते हैं; जैसे-शस्त्र, अस्त्र, वस्त्र, नेत्र, चरित्र, क्षेत्र आदि।

कुछ नाम ऐसे होते हैं जो सदैव पुल्लिंग रूप में ही प्रयुक्त होते हैं; जैसे-तोता, मच्छर, कौआ, बिच्छू, खटमल आदि।

2. स्त्रीलिंग (Feminine Gender)-जो शब्द स्त्री-जाति का ज्ञान कराते हैं, वे ‘स्त्रीलिंग’ कहलाते हैं।

स्त्रीलिंग की पहचान

हिंदी की ईकारांत संज्ञाएँ प्रायः स्त्रीलिंग होती हैं; जैसे-चिट्ठी, नाली, खेती, रोटी, मोटी, टोपी आदि। (अपवाद-पानी, घी, दही आदि द्रव्य पदार्थ)

भाषाओं के नाम स्त्रीलिंग होते हैं; जैसे-जापानी, गुजराती, हिंदी, रूसी, अंग्रेज़ी आदि।

तिथियों के नाम स्त्रीलिंग होते हैं; जैसे-एकादशी, पूर्णिमा, अमावस्या आदि।

नदियों के नाम स्त्रीलिंग होते हैं; जैसे-गंगा, यमुना, गोदावरी, नर्मदा आदि।

नक्षत्रों के नाम स्त्रीलिंग होते हैं; जैसे-भरणी, कृतिका, रोहिणी आदि।

भोजनों-मसालों के नाम स्त्रीलिंग होते हैं; जैसे-रोटी, सब्जी, पूरी, जलेबी, मिर्ची, हल्दी आदि।

शरीर के कुछ अंगों के नाम स्त्रीलिंग होते हैं; जैसे-गर्दन, छाती, अंगुली, टाँग, जुबान, नाक, आँखें आदि।

कुछ ऊकारांत शब्द स्त्रीलिंग होते हैं; जैसे-बालू, झाडू, लू आदि।

Explanation:

mark me brainliest

Similar questions