बैंक संबंधी कोई एका पारिभाषिक शब्द लिखिए।
Answers
¿ बैंक संबंधी कोई एक पारिभाषिक शब्द...
➲ बाउंस
✎... ‘बाउंस’ शब्द बैंक संबंधी शब्दावली में प्रयुक्त होता है।
‘बाउंस’ की परिभाषा के अनुसार जब कोई चेक खाते में पर्याप्त बैलेंस यानी शेष जमा राशि ना होने के कारण बिना भुगतान के ही उस जमाकर्ता को लौटा दिया जाता है, जिसे खाताधारक ने भुगतान के करने के लिए दिया था तो उसे ‘चेक बाउंस’ होना कहा जाता है। जब किसी व्यक्ति को किसी अन्य व्यक्ति से किसी राशि का भुगतान चाहिए होता है, तो दूसरा व्यक्ति पहले व्यक्ति को एक चेक जारी करता है, जो उस राशि के एवज में होता है। वह चेक यदि व्यक्ति अपने खाते में जमा करता है और उसके खाते में जमा चेक उसे जारी करने वाले व्यक्ति के खाते से बिना भुगतान के ही वापस आ जाये तो उस चेक ‘बाउंस’ होना कहते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
please mark as best answer and thank