Social Sciences, asked by YashChandra7764, 11 months ago

बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा है?
(अ) उड़ीसा
(ब) मध्य प्रदेश
(स) कनार्टक
(द) झारखण्ड

Answers

Answered by prishabbhatt
1

karnataka the largest bauxite producer in india and joind by Kashmiri

Answered by bhatiamona
3

सही जवाब है..  

(अ) उड़ीसा  

Explanation:

बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य भारत में उड़ीसा है। विश्व में बॉक्साइट उत्पादन की दृष्टि से भारत पांचवें स्थान पर है। भारत में उड़ीसा राज्य बॉक्साइट उत्पादन में प्रथम स्थान पर है। उड़ीसा के कोरापुर, कालाहांडी तथा संभलपुर जिलों में बॉक्साइट का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जाता है। दूसरे नंबर पर झारखंड राज्य है जहां रांची, पलामू, गिरिडीह, लोहरदगा आदि स्थानों पर बॉक्साइट का उत्पादन किया जाता है। इसके अलावा मध्यप्रदेश में बालाघाट, कटनी, जबलपुर आदि में, गुजरात में खेड़ा, जामनगर, जूनागढ़, भावनगर तथा कच्छ जिलों में बॉक्साइट पाया जाता है। महाराष्ट्र के ठाणे, कोल्हापुर, सतारा और रत्नागिरी जिलों में भी बॉक्साइट का भंडार है।

बॉक्साइट एक प्रकार का खनिज होता है, जो एल्युमिनियम का अयस्क है, यह एल्युमिनियम का एक मुख्य स्रोत है।

Similar questions