Hindi, asked by Nishant1515, 2 months ago

बेकरी का इलाज एकांकी युवा पीढ़ी के समस्याओं का विवेचना करे

Answers

Answered by usmanishahab143
0

Answer:

Driven methodologies jenifar all varnishing crumpet rips

Answered by franktheruler
0

" बीमार का इलाज " एकांकी के आधार पर युवा पीढ़ी की समस्याओं की विवेचना निम्न प्रकार से की गई है।

  • बीमार का इलाज उदय शंकर भट्ट द्वारा लिखी गई एकांकी है।
  • यह एक हास्य प्रधान एकांकी है। एक युवा बीमार होता है तब सभी लोग इलाज के विभिन्न तरीके बताते है।
  • इस एकांकी के अधिकांश पात्र युवा है परन्तु सभी के विचार अलग अलग हैं।
  • कहानी का मुख्य पात्र चंद्रकांत है, उसके पुत्र कांति का मित्र विनोद उनके घर आता है और बीमार पड़ जाता है।
  • विनोद का सारा कार्यक्रम बिगड़ जाता है, कांति के घर के सभी लोग विनोद के इलाज में जुट जाते हैं।सभी अपने अपने सुझाव देते है, उनका आपस में मतभेद भी हो जाता है।
  • पूरे घटनाक्रम को उदय भट्ट जी ने हास्यास्पद रूप दिया है।
Similar questions