बेला+का+चरित्र+चित्रण+कीजिए
Answers
ये प्रश्न ‘उपेंद्र नाथ अश्क’ द्वारा लिखित “सूखी डाली” एकांकी से संबंधित है।
बेला का चरित्र-चित्रण —
‘बेला’ एक कुलीन, प्रतिष्ठित और संपन्न परिवार की सुशिक्षित लड़की है। वह दादा मूलराज के परिवार की सबसे छोटी बहू। मूलराज का परिवार एक संयुक्त परिवार है। बेला स्वभाव से वो थोड़ी तुनक-मिजाज और अहंकारी है। वो हर बात में अपनी ससुराल और मायके की तुलना करने लगती है। वो हाजिर जवाब भी है और हर बात का तुरंत जवाब दे देती है।
वह एक विवेकशील और भावुकता से भरी नारी है। वो अपनी गलती का एहसास होने पर उसे स्वीकार करने से संकोच नहीं करती। वो मन में जो भी होता है तुरंत बोल देती है।
वह सामाजिक स्वतंत्रता की पक्षधर है। जब ससुराल में उसे उचित सम्मान ना मिलता है तो है अलग होना चाहती है, लेकिन आखिर में दादाजी की भावनाओं का सम्मान करते हुए परिवार में मिल जुल कर रहना स्वीकार लेती है।
बेला एक मध्यमवर्गीय और संयुक्त परिवार की बहू का प्रतिनिधित्व करती है।
एकांकी का मुख्य उद्देश्य संयुक्त परिवार के महत्ता को दर्शाना है। कैसे संयुक्त परिवार में अलग-अलग विचारधारा वाले व्यक्ति होने के बावजूद परिवार एकता के सूत्र में बना रहता है। यही लेखक का उद्देश्य है।
Answer:
hello
Explanation:
the answer is given above in pictures