Hindi, asked by priyadarshinikumar24, 1 month ago

ब्लैकि ने माल्युइश का पता केसे बताया ?​

Answers

Answered by ranjanjha16
1

Answer:

दैनिक भास्कर होशंगाबाद के सीनियर रिपोर्टर अभिषेक श्रोती ने यूनिट के संपादक अतुल गुप्ता के लिए रिश्वत में 70 हज़ार रुपये की LED मांगी है. रिपोर्टर ने यह LED ज़िले के शासकीय स्कूल पिपरिया के प्राचार्य से आगे खबर नहीं छापने और अभी तक छापी गई खबर में प्राचार्य सरयाम के विरुद हुई कार्रवाई को कलेक्टेर व जिला शिक्षा अधिकारी से फाड़कर फिकवाने के लिये मांगी है. यह खुलासा प्राचार्य द्वारा की गयी रिकॉर्डिंग में सामने आया है. रिपोर्टर द्वारा रिश्वत मांगने के बाद प्राचार्य ने इस रिकॉर्डिंग को सार्वजानिक की है.

प्राचार्य और रिपोर्टर की मोबाइल पर हुई करीब 12 मिनट की बातों में रिपोर्टर स्पस्ट शब्दों में प्राचार्य से कह रहा है कि मैंने आपकी खबर को 3 दिन से रुकवाकर रखा हुआ है. मैंने सामने वाले (संपादक) से कमिटमेंट कर रखा है और आप इसे पूरा नहीं कर रहे हो. आप अगर कमिटमेंट पूरा नहीं करोगे तो आपकी रिलीविंग कभी नही होंगी. साथ ही आपकी जाँच को कलेक्टर और डीईओ से बोलकर आप पर तत्काल कार्यवाही करवा दूंगा. वहीं बेबस प्राचार्य अपनी बीमारी का हवाला देकर रिपोर्टर से टाइम मांग रहा है.

प्राचार्य ने इसकी शिकायत भास्कर प्रबंधन, कलेक्टर, स्थानीय मीडिया, डीईओ से भी की है लेकिन संपादक और रिपोर्टर पर कार्यवाही करने की बजाये सब के सब मामले को दबाने में लगे हुए हैं. इस मामले में दैनिक भास्कर होशंगाबाद के लोग यह कहते फिर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा उपर से फोन ही आयेगा, इससे आगे कुछ नही होगा क्योंकि उगाही का माल तो मालिकों तक भी जाता है. साथ ही भास्कर वालों की पूरी कोशिश है कि सारे मामले को रफा दफा कर दिया जाए.

Answered by akshatsri0001
0

Answer:

muh se bataya hoga aur kese

Similar questions