Art, asked by ajrodeentissa, 2 months ago

बाल मेले में कौन-कौन से व्यंजन बने थे​

Answers

Answered by ranaashok127hp
1

बाल मेले में कौन-कौन व्यंजन बनाए गए थे

Answered by krishna210398
1

Answer:

बाल मेले के दौरान बच्चों ने स्टाल पर गोल गप्पे, पापड़ी चाट, इडली, चाऊमीन, छोले बनाया। जिसे अभिभावक और प्रशिक्षकों ने चखकर उनके हुनर की प्रशंसा की। इस दौरान कई खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ।

Explanation:

नगर के पटेल स्थित इंदिरा कांवेंट स्कूल में शनिवार को बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक मांडवी शर्मा ने गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर स्टाल पर प्रदर्शित किया।

बाल मेले के दौरान बच्चों ने स्टाल पर गोल गप्पे, पापड़ी चाट, इडली, चाऊमीन, छोले बनाया। जिसे अभिभावक और प्रशिक्षकों ने चखकर उनके हुनर की प्रशंसा की। इस दौरान कई खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। जिसमें हाकी, म्यूजिकल गेम और पानी में सिक्के खोजने के खेल में बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रबंधक मांडवी शर्मा ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेना आवश्यक हैं। जिससे उनमें शारीरिक और मानसिक गुणवत्ता का विकास होता हैं। इस दौरान प्रधानाचार्य अनामिका शर्मा, अन्नपूर्णा, साक्षी, नेहा, खुशबू, सुष्मिता, निशा आदि मौजूद रही।

बाल मेले में कौन-कौन से व्यंजन बने थे​

https://brainly.in/question/25814156

बाल मेले में कौन-कौन से व्यंजन बने थे​

https://brainly.in/question/41310046

#SPJ2

Similar questions