Hindi, asked by 51526263, 8 months ago

बिलासपुर में जन्म लेने वाले द्रुतपाठ में संकलित कवि का नाम बताइए।

Answers

Answered by dilashwerkawet
6

Answer:

माखनलाल चतुर्वेदी

Explanation:

माखनलाल चतुर्वेदी

Answered by syed2020ashaels
0

Answer:

मुकुटधर पाण्डेय बिलासपुर में जन्म लेने वाले द्रुतपाठ में संकलित कवि थे।

उनका जन्म 30 सितंबर 1895 को छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिले के एक छोटे से गांव बालपुर में हुआ था।वह अपने आठ भाइयों में सबसे छोटा था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई। उनके पिता पं. चिंतामणि पांडे संस्कृत के महान विद्वान थे।

उनकी कुछ रचनाएं–

पुजाफूल (1916), शैलबाला (1916), लछमा (अनुवादित उपन्यास, 1917), डिलिजेंस (निबंध, 1917), हृदयदान (1918), मामा (1918), छायावाद और अन्य निबंध (1983), स्मृतिपुंज (1983), विश्वबोध ( 1984), छायावाद और सर्वश्रेष्ठ निबंध (1984), मेघदूत (छत्तीसगढ़ी अनुवाद, 1984)।

Similar questions