Hindi, asked by ShaikhMehvish3003, 10 months ago

बाल श्रमिक' विषय पर 80-100 शब्दों में एक फीचर लिखिए।

Answers

Answered by AadilAhluwalia
54

'बाल श्रमिक' यह शब्द ही कितना गलत लगता है! छोटे बच्चो से माजदूरी करवना बाल श्रमिक केहलाता है। बच्चो से काम करवाके उनका बचपन उनसे दूर करना कानून कि नजर मे एक गुनाह है। बाल श्रमिक बच्चो को शिक्षा से वंचित रखता है। १४ साल कि उम्र से कम उम्र के बच्चो से काम करवना गुनाह है।

गरिबी के कारण कयी बच्चो को अपनी पढाई छोड काम करके अपने माता-पिता को आर्थिक मदद करनी पडती है, और इसमे उनका बचपन दूर हो जात है। इसलिये सर्व शिक्षा अभियान कि शुरुवात हुई थी। कोई भी १४ वर्ष से कम उम्र के बच्चे को निःशुल्क शिक्षा दी जायेगी। बाल श्रमिक रोकने के लिये कयी योजनाए बनयी गयी। आज भगवान की कृपा से भारत मे बाल श्रमिको कि संख्या कम है, पर आज भी हम बाल श्रमिक मुक्त भारत बनाने कि लाडाई लढ राहें है।

जय हिंद।

Answered by mayankjangde08
2

Explanation:

hope the above attachment helps you

mark as brainliest if you find it helpful.

Attachments:
Similar questions