बालगोबिन भगत के साहब कौन थे? उनके किन आदशो पर चलते थें?
Answers
Answered by
14
Answer:
बालगोबिन भगत के साहब संत कबीर थे।
वे कबीर के निम्नलिखित आदर्शो पर चलते थे
1• भगत उनके सामने एक लंगोटी और सिर पर एक कबीरपंथी टोपी पहनते थे। जाड़ो में वे एक काली कमली ओढ़ लेते थे।
2•भगत कबीर के गीतों को गाते तथा कबीर के आदेशो पर चलते-,सत्य बोलते तथा किसी से व्यर्थ में झगड़ा नहीं करते थे।
3•भगत कबीर की तरह सामाजिक बुराईयों का विरोध करते थे।
4•कबीर गृहस्थ होकर भी सांसारिक मोहमाया से मुक्त थे। उसी तरह बालगोबिन ने भी गृहस्थ जीवन में बँधकर भी साधु समान जीवन व्यतीत किया।
Answered by
6
Hey mate hope it helps u......
Attachments:
Similar questions