बालगोबिन भगत का विश्वास मृत्यु पर विजय कैसे प्राप्त कर लेते था?
Answers
Answered by
1
Answer:
- बालगोबिन भगत कबीर की विचारधारा को मानते थे और कबीर को “साहब ” कहते थे।
- सदैव कबीर के पदों को मधुर स्वर में गाते और उन्हीं के आदर्शों पर चलते थे। कभी झूठ नहीं बोलते , सबसे खरा व्यवहार रखते थे।
- किसी से भी दो टूक बात कहने में संकोच नहीं करते , ना ही किसी से खामखाह झगड़ा मोल लेते थे।
- दूसरे की किसी भी चीज को कभी छूते नहीं थे और ना ही बिना पूछे उसे व्यवहार में लाते थे।
- जो कुछ उनके खेत में पैदा होता। वो पहले उसे साहब के दरबार (कबीरपंथी मठ) में ले जाते। और वहां से जो उन्हें प्रसाद स्वरूप वापस मिलता , उसी से अपनी गुजार बसर करते थे ।
Similar questions