Hindi, asked by pritamgujjar412, 9 months ago

बालगोबिन भगत पाठ किस शैली में रचित है​

Answers

Answered by shishir303
5

बालगोबिन भगत पाठ गद्य शैली में रचित है।

गद्य शैली साहित्य की एक शैली है, जिसमें किसी कहानी, कथा, निबंध, लेख आदि की रचना की जाती है। गद्य शैली साहित्य की दो प्रमुख शैली गद्य और पद्य में से एक प्रमुख शैली है। मनुष्य अपनी सहज और स्वाभाविक अभिव्यक्ति जिस रूप में करता है, वो गद्य शैली में ही करता है।

“बालगोबिन भगत” पाठ हिंदी के प्रसिद्ध लेखक ‘रामवृक्ष बेनीपुरी’ द्वारा रचित यह कहानी है, जिसमें उन्होंने बालगोबिन भगत नाम के एक व्यक्ति की जीवन गाथा का वर्णन किया है, जो सामाजिक रूढ़ियों के खिलाफ जाकर जीवन को ढोंग और पाखंड से रहित होकर जीने का प्रयत्न करता है। इस तरह वह एक समाज सुधारक का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं जो व्यर्थ की सामाजिक रुढ़ियों के खिलाफ खड़ा होकर उन पर कड़ा प्रहार करता है।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

‘बालगोबिन भगत’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

पाठ के आधार पर बताएँ कि बालगोबिन भगत की कबीर पर श्रद्धा किन-किन रूपों में प्रकट हुई है?

https://brainly.in/question/15398113

═══════════════════════════════════════════

‘बालगोबिन भगत’ पाठ में किन सामाजिक रूढ़ियों पर प्रहार किया गया है?

brainly.in/question/15027215

═══════════════════════════════════════════

बालगोबिन भगत के पुत्र की चिता को किसने आग लगा दी और क्यों? पाठ बालगोबिन भगत के आधार पर स्पष्ट किजिए

brainly.in/question/13961254

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions