Hindi, asked by dipsemail6286, 11 months ago

बालक मनोहर भावपूर्ण दृष्टि से अपनी ताई की ओर ताकता हुआ उस स्थान से चला गया।""मनोहर के हृदय में क्या भाव थे? अपने शब्दों में लिखिए।

Answers

Answered by danieal82
0

Answer:

प्रस्तुत कहानी में ताई रामेश्वरी है जिन्हें अपना कोई पुत्र नहीं है उनके पति जो मनोहर से बहुत प्यार करते हैं जिससे ताई मनोहर से बहुत नाराज रहती है। जेपी मनोहर ताई को खुश करने की कोशिश करता या कुछ मांगने की कोशिश करता ताई उसे या तो ठुकरा देती या धक्के दे देती बालक उनके इस व्यवहार के बाद भी कभी नाराज नहीं होता और अपने ताऊ के पास चला जाता। मनोहर एक छोटा बालक है जिसके अंदर किसी भी प्रकार के भेदभाव की छवि नहीं दिखाई देती।

मैं जितना प्यार अपनी ताई से करता है उतना ही अपने ताऊ से परंतु यह बात उनकी ताई को समझ में नहीं आता क्योंकि मनोहर उसका अपना पुत्र नहीं है।

Similar questions