बिलखकर meaning in hindi
Answers
Answered by
3
Answer:
English : all the way.
hindi: बिलखकर/बिलकुल
Explanation:
mark me as brainliest thanks and follow
Answered by
0
Answer:
"बिलखकर" शब्द बिलखना से बना है। यह शब्द अकर्मक क्रिया है। इसका शाब्दिक अर्थ विलाप करना, रोना, दुख की चर्चा करना, इत्यादि है।
Explanation:
- इस शब्द का स्रोत संस्कृत भाषा है।
- रोते हुए अथवा संतप्त होते हुए निरंतर अपने दुख की चर्चा करना।
- जब व्यक्ति अपने दुख हो सहते-सहते अंदर से टूट जाता है, उसकी सहनशक्ति समाप्त हो जाती है तब किसी अपने आत्मीय के सामने बिलख-बिलख कर रोता है। यह घटना कभी किसी को खो देने के बाद या किसी की आसमयिक मृत्यु इत्यादि पर होता है।
बिलखकर शब्द से कुछ वाक्य:
- अपने इकलौते बेटे के खो देने पर वह बिलख बिलख-कर रो रहा था।
- घर की सारी संपत्ति चोरी होने पर श्याम बाबू बिलख-बिलख कर करो रहे थे।
अधिक जानकारी के लिए:
https://brainly.in/question/42751342
https://brainly.in/question/40730209
Similar questions