Chemistry, asked by hasnainraza20057, 10 months ago

बिलयन को परिभाषित कीजिए कितने बिलयन संभव है

Answers

Answered by deepanshu431
0

दो या दो से अधिक पदार्थों के समांगी मिश्रण को विलयन कहते हैं।

विलयनों के प्रकार

विलयन के घटक या अवयव ठोस, द्रव या गैस हो सकते हैं। विलयन को उनके अवयवों के आधार पर निम्नांकित तीन प्रकार में बाँटा जा सकता है:

(1) गैसीय विलयन

(2) द्रव विलयन तथा

(3) ठोस विलयन

Answered by blesson71
1

Answer:

दो या दो से अधिक पदार्थों के समांगी मिश्रण को विलयन कहते हैं। किसी निश्चित तापमान पर विलयन के उपादानों का आपेक्षिक अनुपात एक सीमा तक परिवर्तित किया जा सकता है। जब चीनी को पानी में घोला जाता है तो एक समांगी मिश्रण बनता है। यह समांगी मिश्रण चीनी का पानी में विलयन कहलाता है।

विलेय + विलायक = विलयन

Similar questions