Hindi, asked by praveshkumardwivedi, 11 months ago

बीमार होने के कारण त्रैमासिक परीक्षा न देने हेतु पत्र​

Answers

Answered by itzvishuhere2
4

Heya mate!!

Hope it helps u dear✌️✌️

Attachments:
Answered by MissMacBlush
11

सेवा में ,

प्रधानचार्य महोदय ,

महात्मा गाँधी स्मारक विद्यालय ,

नयी दिल्ली - ४५

विषय - बीमारी के कारण परीक्षा न देने के लिए पत्र

महोदय ,

सेवा में निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय में ८ ब का छात्र हूँ। गत सप्ताह से मुझे डेंगू के कारण ज्वर आ रहा है , जिसके कारण मैं अपने दैनिक क्रियाकलाप को भी करने में असमर्थ हूँ।डॉक्टर की सलाह के अनुसार मैं बिस्तर पर आराम करने के लिए विवश हूँ। अतः इस बार मैं अपनी बार्षिक परीक्षाएँ नहीं दे सकता।आशा करता हूँ कि आप मेरी स्थिति को समझते हुए इस बार मुझे परीक्षा की अनिवार्यता से मुक्त कर देंगे।

सधन्यवाद

Similar questions