Computer Science, asked by xpcoyx, 1 year ago

बीमा योग्य हित का सिद्धांत क्या है?

don't spam
don't copy

Answers

Answered by Divyaalia
10
इसका अभिप्राय यह है कि बीमा करवाने वाले तथा बीमा की विषय वस्तु के मध्य ऐसा संबंध होना चाहिए के विषय वस्तु की सुरक्षा से बीमा करवाने वाले को लाभ हो तथा उसके असुरक्षा से हानि।
Answered by bhatiamona
1

बीमा योग्य हित का सिद्धांत क्या है?

बीमा योग्य हित सिद्धांत के अंतर्गत जब कोई व्यक्ति अपना बीमा कराता है, तो वह बीमित हित जो भी बीमा कराने वाले व्यक्ति के पास होते हैं, बीमा योग्य हित कहलाते हैं।

बीमा योग्य सिद्धांत में बीमा कराने वाले व्यक्ति के पास किसी अप्रिय स्थिति में अपनी क्षतिपूर्ति पर बीमा प्राप्त करने का अधिकार होता है। यदि कोई व्यक्ति किसी ऐसी वस्तु का बीमा कराता है जो उसकी अपनी नहीं है, तो यह उसके बीमा कराने का उसका अधिकार शून्य हो जाता है।

बीमा योग हित के लिए आवश्यक है कि व्यक्ति की वस्तु अपनी हो। किसी वस्तु

के लिए बीमा राशि का निर्धारण उस वस्तु के मूल्य और तात्कालिक स्थिति के अनुसार बाजार मूल्य को देखकर किया जाता है।

मानव जीवन का बीमा कराते समय उसे मुद्रा मूल्य के संदर्भ में नहीं मापा जाता लेकिन बीमा कराने वाले व्यक्ति की आय तथा उसके शेष उत्पादक वर्षों के गुणज के रूप में बीमा राशि का निर्धारण किया जाता है।

#SPJ3

Similar questions