Hindi, asked by kuchbhi6986, 9 months ago

• बिना बात किए अपने दोस्त से किताब या कुछ चीजें माँगो। इसी तरह कक्षा में बिना बोले अपनी बात समझाने की कोशिश करो।

Answers

Answered by shishir303
0

बिना बात किए अपने दोस्त से किताब या कुछ चीजें माँगो। इसी तरह कक्षा में बिना बोले अपनी बात समझाने की कोशिश करो।

▬ यह एक प्रायोगिक कार्य है। विद्यार्थी इसे अपनी रचनात्मकता और विचारशीलता के आधार पर स्वयं करें। बिना बात किए अपने दोस्त से किताब या कुछ कोई अन्य चीज मांगने का प्रयास करें। इसके लिए विद्यार्थी इशारों का उपयोग कर सकते हैं। विचारों द्वारा अपने मित्र को अपनी बात समझाने का प्रयत्न करें और देखें बदले में आपका मित्र क्या प्रतिक्रिया देता है। इस तरह अभ्यास करने से आप इशारों में अपनी बात कहने में अधिक सक्षम हो पाएंगे और आपको इस तरह की क्रिया करने में आनंद आएगा।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“डायरी : कमर सीधी, ऊपर चढ़ो”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 9)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंको पर क्लिक करें...  

• क्या तुम कभी पेड़ पर चढ़े हो? कैसा लगा?

• पेड़ पर चढ़ते हुए तुम्हें डर लगा या नहीं? क्या कभी गिरे भी?

• क्या तुमने कभी किसी को छोटी दीवारों पर चढ़ते देखा है? दीवार पर चढ़ने और ऊँची चट्टान पर चढ़ने में तुम्हें क्या अंतर लगता है?

https://brainly.in/question/16029710

• क्या तुम्हारी कक्षा में कोई ऐसा बच्चा है, जिसे तुम्हारी भाषा समझ नहीं आती या जिसकी भाषा तुम समझ नहीं पाते? ऐसे में तुम क्या करते हो?

• क्या कभी तुम भी रास्ता भूले हो? तब तुमने क्या किया?

• खोनदोनबी ने ऐसी स्थिति में ज़ोर-ज़ोर से गीत क्यों गाया होगा?

• क्या डर से उभरने के लिए तुमने किसी और को कुछ खास करते हुए देखा है? क्या और कब?

https://brainly.in/question/16029702

Similar questions