• क्या तुम कभी पेड़ पर चढ़े हो? कैसा लगा?
• पेड़ पर चढ़ते हुए तुम्हें डर लगा या नहीं? क्या कभी गिरे भी?
• क्या तुमने कभी किसी को छोटी दीवारों पर चढ़ते देखा है? दीवार पर चढ़ने और ऊँची चट्टान पर चढ़ने में तुम्हें क्या अंतर लगता है?
Answers
◉ क्या तुम कभी पेड़ पर चढ़े हो? कैसा लगा?
▬ हाँ, हम एक बार पेड़ पर चढ़े थे जब हम लोग अपने गांव घूमने गए तो आम के बाग में पहुंचे और आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ गए।
◉ पेड़ पर चढ़ते हुए तुम्हें डर लगा या नहीं? क्या कभी गिरे भी?
▬ हाँ पहले पहली बार पेड़ चढ़ते हुए हमें डर लगा था, लेकिन हमारे चचेरे बड़े भैया ने हमारा हौसला बढ़ाया और उन्होंने गिरने से बचाया।
◉ क्या तुमने कभी किसी को छोटी दीवारों पर चढ़ते देखा है? दीवार पर चढ़ने और ऊँची चट्टान पर चढ़ने में तुम्हें क्या अंतर लगता है?
▬ हाँ, मैंने हमने कई लोगों को दीवार पर चढ़ते देखा है। किसी छोटी दीवार पर चढ़ना किसी बड़ी दीवार पर चढ़ने की अपेक्षा आसान है। हाँ किसी बड़ी दीवार पर नहीं चढ़ा जा सकता. जबकि चट्टान छोटी हो या बड़ी हो, उस पर प्रयास करके चढ़ा जा सकता है। हालांकि चट्टान पर चढ़ना दोनो स्थिति में आसान नही है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“डायरी : कमर सीधी, ऊपर चढ़ो”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा 5, पाठ - 9)
इस पाठ संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये लिंको पर क्लिक करें...
• पहाड़ों पर चढ़ने के रास्ते कैसे-कैसे होते होंगे, चित्र बनाओ।
https://brainly.in/question/16029707
• पहाड़ों पर चढ़ने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?
• रस्सी और हुक का इस्तेमाल किसी और चीज़ में होते देखा है? कहाँ?
• पहाड़ी नदी पार करने के लिए हम और किन-किन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं?
• पहाड़ों पर ज्यादा शक्ति की ज़रूरत क्यों होती है?
• क्या तुमने कभी किसी से जोखिम भरे काम के बारे में सुना है? क्या?
• क्या तुमने कभी कोई हिम्मत भरा काम किया है? यदि हाँ, तो अपनी कक्षा में सुनाओ। उसे अपने शब्दों में लिखो भी।
https://brainly.in/question/16029706