Hindi, asked by mad06hunika, 5 months ago

बिना हेलमेट के पहने बाइक चला रहे युवक और ट्रैफिक इंस्पेक्टर के बीच हुई बातचीत का संवाद लेखन कीजिए

Answers

Answered by franktheruler
6

बिना हेलमेट के पहने बाइक चला रहे युवक और ट्रैफिक इंस्पेक्टर के बीच हुई बातचीत का संवाद लेखन निम्न प्रकार से किया गया है

ट्रैफिक इंस्पेक्टर : लड़के , रुको जरा।

युवक : जी इंस्पेक्टर साहब बोलिए ।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर : तुमने हेलमेट क्यों नहीं पहना ।

युवक : माफ कीजिए , इंस्पेक्टर साहब, मुझे कॉलेज जाने में देर हो रही थी, जल्दी जल्दी में हेलमेट लेना भूल गया।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर : भूल गया, ऐसे कैसे भूल गया, आप लोग इतने लापरवाह क्यों हो? क्या तुम कॉलेज की किताब लेना भूल जाते हो, बाइक की चाबी भूल जाओगे तो घर वापस जाओगे के नहीं, मुझे बताओ।

युवक : जी इंस्पेक्टर साहब , मुझसे सचमुच गलती हो गई।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर : क्या दुर्घटना तुमसे पूछकर आएगी, तुम लोग क्यों नहीं समझते , हेलमेट पहनने से यदि कोई गिर भी जाए तो जान बच जाती है , हम लोग बोल बोल कर थक गए है लेकिन कोई सुनता ही नहीं ? लोग फाइन भरने के लिए तैयार है लेकिन सुरक्षित रहने के लिए नहीं । हम लोग इतनी धूप में बारिश में आप लोगों की सेवा के लिए ही तो रुकते है ना ? जब आप लोग घर से बाहर निकलते हो तो कोई आपका घर में इंतेज़ार करता है , उनकी की भी परवाह नहीं ?

युवक : बस कीजिए इंस्पेक्टर साहब , मुझे और शर्मिंदा न कीजिए । भविष्य में बिना हेलमेट लिए मै बाइक ही नहीं चलाऊंगा । मेरी आंखें खोलने के लिए धन्यवाद ।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर : ठीक है अब जाओ, आगे से ध्यान देना ।

#SPJ 1

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/4396691

https://brainly.in/question/771964

Similar questions