(ब)) निम्नलिखित में से किसी एक विषय की रूपरेखा लिखिये।
1. भारतीय किसान
2. पुस्तकालय का महत्व
अंक 03
3. मेरा प्रिय खेल
Answers
भारतीय किसान
भारत एक कृषि प्रधान देश है , इसलिए भारत में किसानों का बहुत महत्व है । भारत में किसान काफी मेहनती होते हैं । इसे कृषक भी कहा जाता है । वह दिनभर धूप में , गर्मी में , बरसात में या फिर कड़ाके की सर्दी में भी खेतों में काम करते हैं और अनाज का उत्पादन करते हैं । भारत के किसान ज्यादातर गांव में रहते हैं और ज्यादातर किसान गरीब पाए जाते हैं । किसान को सुबह - सुबह ही अपने खेत के काम के लिए नि कलना पड़ता है और वह दिनभर खेतों में काम करते हैं । फसल उगाना एक बहुत ही मेहनत और थका देने वाला काम है , लेकिन फिर भी किसान इसे पूरा करते हैं । किसान की मे हनत के कारण ही हम सभी लोगों को सस्ते में अनाज मिल पाता है । किसान को खेती करने के लिए काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं । आमदनी कम होने की वजह से बहुत सारे कि सान कर्ज लेते हैं और बहुत सारे किसान धीरे - धीरे कर्ज में डूब जाते हैं । ज्यादातर किसानों को पढ़ने - लिखने का समय भी कम मि लता है जिसके कारण से अधिक नहीं पढ़ पाते हैं । कम पढ़े होने की वजह से बहुत सारे लोग उन्हें ठगते हैं । हम सभी लो गों को चाहिए कि किसानों को मदद करें और उन्हें शिक्षित करने का प्रयास करें । हम सभी लोगों को किसानों को सम्मान देना चाहिए और जहां तक हो सके उनकी सहायता करनी चाहिए ।
Explanation:
India is an agricultural country, so farmers have great importance in India. Farmers in India are very hardworking. It is also called Krishak. He works in the fields and produces grains throughout the day in the sun, in the summer, in the rain or even in the cold winter. Farmers in India mostly live in villages and most farmers are found poor. The farmer has to leave for his farm work in the morning and he works in the fields throughout the day. Growing crops is a very hard and tedious task, but the farmers still do it. Due to the farmers' failure, we all get food grains cheaply. Farmers have to spend a lot of money to do farming. Due to low income, many farmers take loans and many farmers gradually get into debt. Most farmers also get less time to read and write, due to which they are unable to read more. Many people cheat them because they are less educated. All of us Lo Gon should help farmers and try to educate them. We all should give respect to farmers and help them as far as possible.